हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बादल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल हेतिमपुर में भव्य आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 13, 2025

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बादल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल हेतिमपुर में भव्य आयोजन

 हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बादल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल हेतिमपुर में भव्य आयोजन





शिकारगंज। मातृभाषा हिंदी की गरिमा और सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को बादल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल हेतिमपुर में हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी से गूंज उठा।



इस अवसर पर बच्चों ने निबंध लेखन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वाद-विवाद और किरदार मंचन जैसे विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से हिंदी भाषा की महत्ता को जीवंत किया। विद्यार्थियों की रचनात्मकता और भाषा–प्रेम को देखकर उपस्थित जनसमूह रोमांचित हो उठा। विद्यालय प्रबंधन ने आयोजन को पूरी गरिमा और सादगी के साथ संपन्न कराते हुए हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और सम्मान का संदेश दिया।





कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे हिंदी को अपने दैनिक जीवन में और अधिक अपनाएँ और इसे गौरव की भाषा के रूप में स्थापित करें। विशिष्ट अतिथि विशुद्धानन्द ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन और समृद्ध भाषाओं में से एक है, जिसे संभालकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपना हर भारतीय का दायित्व है।


विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार त्यागी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में न केवल रचनात्मकता और प्रतिभा का विकास होता है बल्कि मातृभाषा के प्रति सम्मान और प्रेम भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम में पत्रकार चन्दन अरुण ने कहा कि “हिंदी दिवस हमें अपनी मातृभाषा के महत्व को समझने और इसे जन–जन तक पहुँचाने का संकल्प दिलाता है।” वहीं राजकुमार सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हिंदी केवल भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है। युवाओं को चाहिए कि वे हिंदी के संरक्षण और प्रसार में अग्रसर हों।”


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश और उप प्रधानाचार्य बिंदु देवी ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है और हमें इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को हिंदी लेखन और वाचन की ओर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अम्बुज मोदनवाल ने कुशलता से किया। उन्होंने मंच संचालन में अपनी साहित्यिक शैली से पूरे समारोह को जीवंत बनाए रखा। कार्यक्रम में शिक्षकगण आलोक, सत्यप्रकाश, चन्द्रकांत, शबनम बेगम, सुरेश्वरी देवी, सहाना बेगम और नैंसी सहित बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


छात्राओं श्रेया, खुशी, शाबरीन, अंशु, अंशिका और छात्रों अश्वनी देव, आर्यन ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। गीत, कविताओं और नृत्यों के जरिए बच्चों ने हिंदी भाषा की सुंदरता और सामर्थ्य को प्रदर्शित किया।


समारोह के अंत में अतिथियों और विद्यालय परिवार ने संयुक्त रूप से हिंदी को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ावा देने का संकल्प लिया। विद्यालय का यह आयोजन न केवल छात्रों में भाषा–प्रेम जगाने में सफल रहा, बल्कि अभिभावकों और समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बना।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad