चकिया, चन्दौली। ग्राम पंचायत तियरी के प्रधान राजनारायण पटेल के निधन पर चकिया विकासखंड कार्यालय के सभागार में शोकसभा आयोजित की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, ब्लॉक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
सभा की शुरुआत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर की गई। उपस्थित जनों ने उन्हें ईमानदार व समाजहित में काम करने वाले प्रधान के रूप में याद करते हुए कहा कि उनके निधन से क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
शोकसभा में जितेंद्र राय, गोपाल पटेल, ओमप्रकाश पटेल, कुंवरजीत पटेल, कमलेश पासवान, अवधेश यादव, अनिल पटेल, लक्ष्मण राम सहित कई जनप्रतिनिधि व ब्लॉक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि राजनारायण पटेल ने सदैव ग्रामीण विकास और आमजन की भलाई को प्राथमिकता दी। उनका सरल और मिलनसार स्वभाव सभी को हमेशा याद रहेगा।






No comments:
Post a Comment