बिहार से सटे इलिया क्षेत्र से लगातार हो रही सरकारी शराब की दुकान से शराब की तस्करी, अभियान चलाने पर कभी कभी पकड़े जाते हैं तस्कर
पुलिस द्वारा एक सफेद रंग की बोरी में 45 अदद ब्ल्यू लाईम अबैद देशी शराब के साथ दो नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा शराब/अवैध गोतस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरूण प्रताप सिंह के निर्देशन में उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली मय हमराह के द्वारा काली माता मन्दिर ग्राम धनरिया माफी से दो अभियुक्त द्वारा एक बोरी में 45 अदद ब्लू लाइम देशी शराब प्रत्येक मात्रा 200 ML के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण सुपर स्प्लेंडर नं0 UP 67 AA 6005 से बोरी में रखे हुए शराब को बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
1. असफाक पुत्र स्व0 अलीमुद्दीन उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम चन्दा थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार ।
2. हसनैन पुत्र स्व0 वकील उम्र करीब 58 वर्ष निवासी ग्राम चन्दा थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार ।
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय
था काली माता मन्दिर ग्राम धनरिया माफी व व फासला 04 किमी0 पश्चिम दिनांक घटना 15.09.2025 समय 14.00 बजे
विवरण बरामदशुदा माल
एक सफेद रंग की बोरी में 45 अदद ब्ल्यू लाईम देशी शराब मात्रा प्रत्येक 200 ML
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष अरूण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।
3. हे0का0 कल्लन यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।



No comments:
Post a Comment