राजपथ रेंज के अधिकारी बने अंधे, तिलौरी में मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़ – आवागमन बाधित, राहगीरों को भारी परेशानी
चकिया। क्षेत्र के ग्राम सभा तिलौरी में सोमवार की देर शाम तेज बारिश और आंधी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश और तूफान की चपेट में आकर प्रभु नारायण मौर्य के घर के सामने मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा, जिससे तिलौरी-मुगलसराय मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के अंधेरे में गिरे पेड़ से एक बाइक सवार युवक टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश और भय दोनों देखा गया।
पेड़ गिरने से जहां मार्ग पर घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, वहीं आमजन को भी पैदल गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते गिरे हुए पेड़ को नहीं हटाया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
राहगीरों का कहना है कि पेड़ हटाने के लिए वे लगातार संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचना दे रहे हैं, लेकिन राजपथ रेंज के अधिकारी न तो मौके पर पहुंचे और न ही फोन उठाना मुनासिब समझा। लोगों में विभागीय लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर मुख्य मार्ग से गिरे हुए पेड़ को हटाने और आवागमन बहाल करने की मांग की है।



No comments:
Post a Comment