नवरात्रि मेले को देखते हुए शिकारगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, September 28, 2025

नवरात्रि मेले को देखते हुए शिकारगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

 नवरात्रि मेले को देखते हुए शिकारगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान




चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज कस्बे में नवरात्रि मेले को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। शिकारगंज चौकी इंचार्ज यज्ञ नारायण यादव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा पंडाल के पास सघन वाहन जांच की गई।





अभियान के दौरान दोपहिया, चारपहिया और ट्रैक्टर वाहनों की गहन जांच की गई तथा कागजातों में कमी पाए जाने पर दर्जनभर वाहनों का चालान भी किया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि नवरात्रि का यह पावन पर्व श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, ऐसे में लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वाहन चलाते समय हेलमेट और यातायात नियमों का पालन अवश्य करें ताकि वे सुरक्षित रह सकें।





उन्होंने यह भी कहा कि बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए शिकारगंज क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।





चेकिंग अभियान में सिपाही अनुज यादव, दीवान प्रभात यादव सहित चौकी प्रभारी यज्ञ नारायण यादव सक्रिय रूप से मौजूद रहे। पुलिस की इस पहल से स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा और अधिक मजबूत हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad