चकिया में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन की सख्ती से फैला हड़कंप
चकिया,चंदौली। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के आदेश पर शुक्रवार को चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी चकिया के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही से नगर में लंबे समय से बनी जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली।
नगर पंचायत चकिया कस्बा के मुख्य मार्गों पर आए दिन दुकानदार दुकान से बाहर सड़क पर सामान सजाकर बैठ जाते थे, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था और आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। आम लोगों से लेकर वाहन चालकों तक सभी को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
इसी समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती दिखाई और शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान के दौरान अवैध रूप से सड़क पर रखे गए सामानों को हटाया गया और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
SDM चकिया ने कहा कि नगर में आमजन की सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया तो न केवल उसका सामान जब्त किया जाएगा, बल्कि जुर्माना लगाते हुए कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्यवाही से नगर के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार खुद ही अपने सामान को सड़क से हटा लिए। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है।
यह कार्रवाई आदर्श नगर पंचायत चकिया कस्बा क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप ले चुकी थी।




No comments:
Post a Comment