संचारी वालंटियर प्रकरण में फर्जी कूट रचना के विरोध में ज्ञापन, स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
चंदौली। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वालंटियर सेवाओं को लेकर चल रहे विवाद में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की चंदौली इकाई ने फर्जी कूट रचना के विरोध में सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीजी हेल्थ को ज्ञापन भेजा।
जिला प्रभारी गुलाब वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सीएमओ दफ्तर पहुंचे और मांग की कि शासनादेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित कर जनपदों को आदेश जारी किया जाए। संस्था का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर मामला निर्णायक मोड़ पर पहुंचा, तभी एक छद्म समूह ने संस्था के नाम पर फर्जी कूट रचना कर पूरे प्रकरण में गतिरोध पैदा कर दिया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि 21 अगस्त को शासन ने डीजी हेल्थ को निर्णायक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं, जो स्वागत योग्य है। लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जिला संयोजक पन्नालाल भारती ने कहा कि लोककल्याण की इस मुहिम को बाधित करने वाले छद्म व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। संस्था लोकतांत्रिक और कानूनी दोनों तरीकों से उनका मुकाबला करेगी।
इस अवसर पर रोहित आर्य, रमेश कुमार लाल, गोपाल चौधरी, चंद्रिका यादव, गोविंद कुमार, जयप्रकाश, निरंजन प्रसाद, कमल यादव, अजीत यादव, अंबुज कुमार, श्रीराम यादव, श्रीकांत भारती, कृष्ण कुमार व सतीश भारती सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment