अवैध पैथोलॉजी पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक, आस्था पैथोलॉजी हुआ सील - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 24, 2025

अवैध पैथोलॉजी पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक, आस्था पैथोलॉजी हुआ सील

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जनपद के हेतिमपुर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे आस्था पैथोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल के बाद पैथोलॉजी सेंटर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।


सूत्रों के अनुसार यह सेंटर बिना किसी मान्यता और विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी के फर्जी तरीके से लोगों के खून, पेशाब, बलगम, टी.वी., वीर्य, शुगर और थायराइड आदि की जांच कर रहा था। बिना लाइसेंस और मानक उपकरणों के संचालित इस लैब में गंभीर बीमारियों की जांच के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था।


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान पैथोलॉजी से जुड़े दस्तावेज, रजिस्टर और कुछ सैंपल कब्जे में लिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सेंटर का कोई वैध पंजीकरण नहीं पाया गया।

सीएमओ ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध पैथोलॉजी और फर्जी जांच केंद्रों के खिलाफ इसी तरह की अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने विभाग की सराहना की कि अब अवैध चिकित्सा कारोबार पर लगाम लगेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad