बाल संरक्षण व महिला सुरक्षा को लेकर मीना दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
चन्दौली। आज 24 सितम्बर को मीना दिवस के अवसर पर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और पुलिस विभाग के सहयोग से कंपोजिट विद्यालय भोड़सर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूसी में बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बाल कल्याण पुलिस अधिकारी (CWPO) ने बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी और बताया कि यह सेवा 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध है, जो अनाथ, बेसहारा, शोषित, गुमशुदा व संकटग्रस्त बच्चों की मदद करती है। इसी क्रम में 112 आपातकालीन सेवा और 1090 महिला हेल्पलाइन की भूमिका पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
संस्था से प्रीति शर्मा ने बच्चों को ग्राम स्तर पर गठित बाल कल्याण एवं सुरक्षा समिति और विद्यालयों में लगाई गई शिकायत पेटिका के उपयोग के बारे में बताया। मीना मंच की बच्चियों को बाल विवाह, बाल श्रम रोकथाम एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में उनकी जिम्मेदारी समझाई गई।
कार्यक्रम में सहायक अध्यापक राधेश्याम सिंह और रामविलास प्रसाद ने बच्चों को गुड टच और बैड टच की पहचान कराई। मीना मंच की नोडल अध्यापिका शीला पांडे ने बताया कि हर वर्ष 24 सितम्बर को मीना दिवस बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
महिला पुलिस अधिकारी नीतू भारती ने मीना मंच की पॉवर एंजल बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया। अंत में सभी बच्चों ने बाल श्रम और बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जैनेन्द्र लाल कौल, कल्लू प्रसाद, अन्य शिक्षकगण, संस्था कार्यकत्री प्रीति शर्मा तथा पुलिस विभाग से संगम द्विवेदी, सुरेश सिंह और नीतू भारती मौजूद रहे।







No comments:
Post a Comment