चकिया ( मीडिया टाइम्स )। बुधवार को पेयरिंग के फल स्वरुप प्राथमिक विद्यालय डहिया पर माननीय विधायक श्री कैलाश आचार्य जी की उपस्थिति में बाल वाटिका उत्सव उमंग पूर्वक मनाया गया।
विदित हो कि शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में जो विद्यालय पेयरिंग के फल स्वरुप रिक्त हुए हैं उन विद्यालयों को बाल वाटिका के रूप में परिवर्तित करने के आदेश के क्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। बाल वाटिका कार्यक्रम में बच्चों को कविता पाठ, कहानी, रोल प्ले, बच्चों द्वारा स्वयं का परिचय एवं महान व्यक्तित्व से संबंधित नारे व स्लोगन, आवाज पहचानो गतिविधि, अच्छी आदतों का प्रदर्शन इत्यादि गतिविधि पर जोर दिया गया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि बाल वाटिका संचालन से बच्चों को पोषण के साथ साथ भाषा व गणित का प्रारंभिक ज्ञान होगा।
वहीं खंड शिक्षा अधिकारी राम टहल ने कहा कि बाल वाटिका प्राथमिक कक्षाओं की नींव है। निश्चित ही इससे शैक्षिक अधिगम की राह आसान होगी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी चकिया एवं शहाबगंज, ग्राम प्रधान डहिया, भगवान दास मौर्य, राजेश सिंह, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment