ठेकहा गांव में मनरेगा फर्जीवाड़े पर BDO का सख्त रुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य को लगाई फटकार
शहाबगंज। ब्लॉक के ठेकहा ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यों में चल रहे फर्जीवाड़े पर खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। मामले की शिकायत सामने आने के बाद उन्होंने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लिया और क्षेत्र पंचायत सदस्य को कड़ी फटकार लगाई।
मौके पर पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्य
सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र पंचायत सदस्य ने स्वयं मौके पर जाकर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया और पाया कि कार्यों में गड़बड़ी की जा रही है। फर्जी मजदूरों के नाम पर भुगतान दिखाकर पुराने फोटो अपलोड कर कार्यों को पूरा बताया जा रहा है।
वीडियो कॉलिंग से लगातार निगरानी
खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि ठेकहा गांव में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों पर लगातार वीडियो कॉलिंग और अन्य माध्यमों से निगरानी की जा रही है। उनका कहना है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा स्वीकार्य नहीं होगा।
BDO का कड़ा संदेश
खंड विकास अधिकारी ने साफ कहा –
“मनरेगा योजना गरीबों और ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए है। इसमें गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हर कार्य की कड़ी निगरानी होगी और जहां भी फर्जीवाड़ा मिलेगा, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों को मिला भरोसा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की इस सक्रियता से उन्हें उम्मीद जगी है कि अब मनरेगा मजदूरों का असली हक उन्हें मिलेगा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।





No comments:
Post a Comment