पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को घेरकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा 1 अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस के साथ 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
चंदौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा कालीमहल चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक अवैध देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ जीटीआर ब्रिज के पास मौजूद है, मुखविर की सूचना आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां मौजूद 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित मौर्या पुत्र गुलाब चन्द्र मौर्या निवासी भटौरा थाना विन्ध्याचंल जनपद मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई। अभियुक्त की जामातलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक देशी तमन्चा व एक जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 424/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्तगण-
1.रोहित मौर्या पुत्र गुलाब चन्द्र मौर्या निवासी भटौरा थाना विन्ध्याचंल जनपद मिर्जापुर उम्र 23 वर्ष ।
अपराधिक विवरण–
1.मु0अ0सं0 424/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.50/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना पड़री जिला मिर्जापुर
3.44/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर जीआरपी अनुभाग प्रयागराज
4.45/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर जीआरपी अनुभाग प्रयागराज
5.63/23 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर जीआरपी अनुभाग प्रयागराज
विवरण बरामदगी–
1.एक देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय चन्दौली
2.उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय चन्दौली ।
3.हे0का0 भूपेश कुमार यादव कोतवाली मुगलसराय चन्दौली ।



No comments:
Post a Comment