सकलडीहा थानाध्यक्ष लगातार क्षेत्र में हो अवैध कामों पर कहर बनकर टूट रहे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ तस्कर के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, August 28, 2025

सकलडीहा थानाध्यक्ष लगातार क्षेत्र में हो अवैध कामों पर कहर बनकर टूट रहे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ तस्कर के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 सकलडीहा थानाध्यक्ष लगातार क्षेत्र में हो अवैध कामों पर कहर बनकर टूट रहे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौ तस्कर के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार




पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, व अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर(आईपीएस) के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सकलडीहा अतुल कुमार के नेतृत्व में वांछित गौतस्करो के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-160/2025 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त हरेन्द्र राय पुत्र स्व0 बाबू लाल राय निवासी ग्राम महगाँव शिवपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली जो आर्थिक, भौतिक एंव दुनियाबी लाभ हेतु अपने माल वाहन से गोवंशीय पशुओ की तस्करी करता है को आज दिनांक 28.08.2025 समय 10.30 बजे खडेहरा पेट्रोल पम्प के आगे नहर पुलिया बहद ग्राम खडेहरा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 



नाम व पता अभियुक्तः-

हरेन्द्र राय पुत्र स्व0 बाबू लाल राय निवासी ग्राम महगाँव शिवपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष




घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 24.08.2025 को अभियुक्त हरेन्द्र राय पुत्र स्व0 बाबू लाल राय निवासी ग्राम महगाँव शिवपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली के टाटा ACE गोल्ड माल वाहन सं UP67BT 4085 में दो राशि गोवंश क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु बिहार राज्य ले जाते समय भोजापुर देशी शराब ठेका के पास बहद ग्राम भोजापुर से बरामद किया गया था तथा अभियुक्त हरेन्द्र राय उपरोक्त के गैंग के सदस्य 1.जोगिन्दर राय पुत्र स्व0 बाबू लाल राय निवासी महगांव शिवपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली 2.महेन्दर राय पुत्र प्यारे लाल राय निवासी सर्वानन्दपुर मथेला थाना बलुआ चन्दौली गिरफ्तार हुए थे।






गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

2. उ0नि0 लक्ष्मीकान्त मिश्र कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

3. उ0नि0 जगदीश यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली 

4. हे0का0 अमित कुमार यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

5. का0 प्रश्विन कुमार दूबे कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

6. का0 संदीप यादव कोतवाली सकलडीहा जनपद चन्दौली

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad