तीजा देवी की पुण्यतिथि पर ‘तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन’ का शुभारंभ
महिलाओं, युवाओं और किसानों को मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण व सरकारी योजनाओं का लाभ
स्वर्गीय तीजा देवी की पुण्यतिथि पर रविवार को ‘तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन’ का शुभारंभ किया गया। फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रतीक गौरव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने समाज के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और साथ ही यह तय किया गया कि फाउंडेशन के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने के लिए भी फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में संस्था ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि योग्य और मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी देकर उन्हें कृषि आधारित रोजगार से जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर डायरेक्टर प्रतीक गौरव ने कहा “हमारा उद्देश्य केवल प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि हर परिवार को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। फाउंडेशन समाज के उस वर्ग तक पहुँचेगा, जिसे अब तक अवसर नहीं मिल पाया है।”
सदस्यों ने विश्वास जताया कि ‘तीजस डेवलपमेंट फाउंडेशन’ आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा और लोगों को बेहतर भविष्य की राह दिखाएगा।




No comments:
Post a Comment