रोजगार मेला में 329 युवाओं को मिला रोजगार
जिला सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा, चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 अगस्त 2025 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में शिवशक्ति द्वारा 30, ऐडिको प्रा० लि० द्वारा जी०एम०आर० हेतु 70, क्वेसकार्प इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा डिक्सन हेतु 28, फ्लिपकार्ट हेतु 20, गीगा कार्पसोल द्वारा 44, विजन इण्डिया प्रा०लि० द्वारा हिण्डाल्को हेतु 46, डीसेट्स द्वारा श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लि० हेतु 28 सहित लगभग 13 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर बेरोजगार अभ्यर्थियों का अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया।
मेले में लगभग 635 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 329 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की प्रक्रिया से विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा एम०एस०एम०ई० इकाईयों को गति प्रदान किये जाने हेतु एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी महत्वाकांक्षी नयी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, योजना" पर विस्तार से चर्चा की गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री शिवमंगल वियार, मा० सदस्य उ०प्र० पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये हुए युवा अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरित एवं उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही श्री आनन्द श्रीवास्तव कार्यदेशक, राजकीय आई० टी० आई० द्वारा रोजगार की सम्भावनों को अवगत कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस मौके पर श्री अजय कुमार प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० रेवसां चन्दौली, जयनन्द यादव, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकान्त सिंह, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



No comments:
Post a Comment