बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगातार तीसरे दिन भी सक्रिय रहा - मानव रक्त फाउंडेशन ट्रस्ट व विश्व ज्योति जन संचार समिति
बाढ़ से ग्रसित इलाको के पीड़ित परिवार तक लगातार पहुँचने की कोशिश - एडवोकेट अबू हाशिम
उतरते पानी के साथ समस्याएं खत्म नहीं हो जाती हैं।ऐसे में विश्व ज्योति जनसंचार समिति ,सौहार्द पीस सेंटर मानव रक्त फाउंडेशन की टीम ने पीड़ित लोगों को लाई,चना, गुड़,सत्तू,नमकीन,बिस्कुट और दवाई इत्यादि का पैकेट उपलब्ध कराया।
आपको बताते चलें कि मानव रक्त फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले कई सालों से तमाम अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर। रक्तदान,वस्त्रदान,पर्यावरण संरक्षण, हाशिए के लोगों के उत्थान पर काम कर रहा है।
फादर दयाकार ने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने के साथ साथ घाटों के किनारे पर बस्तियों में लगातार बीमारियों के बढ़ने की संभावना है जिसके लिए निःशुल्क हेल्थ कैंप की सुरुवात भी हो गई है ।शिविर में उपस्थिति सैंट मैरिज स्कूल की सिस्टर्स एलसी, पुष्पिता, निरुपमा, ट्रेसा साथ ही समाज सेवी अजय रवि,मनोज,मरियानुष अबू हाशिम फादर दयाकर आदि लोग उपस्थित थे।





No comments:
Post a Comment