जमानिया मोड तिराहे के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, August 10, 2025

जमानिया मोड तिराहे के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ 1 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार




चन्दौली। आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर जमानिया मोड तिराहे कस्बा सैयदराजा के पास से एक शांतिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी गये मो.सा. UP62AL8785 बरामद किया गया। 

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 01.08.2025 को  मु.अ.सं. 218/2025 धारा 303(2) व 317(2) बीएनएस में का अभियोग दर्ज है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 



गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.आदर्श कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम जेविरयाबाद (लीलाराय) थाना सैयदराजा जिला चंदौली उम्र 21 



बरामदगी का विवरण-

01 मोटर साइकिल  UP62AL8785 



गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  

2.उ0नि0 रामकुमार दुबे थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  

3.का0 राजू सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad