स्वच्छता अभियान को लेकर प्लेटफॉर्म पर चला विशेष अभियान, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार और अक्षय कुमार की अगुवाई में हुआ कार्य
डीडीयू। रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार एवं अक्षय कुमार के द्वारा किया गया। दोनों अधिकारियों ने पूरे प्लेटफॉर्म एरिया में अभियान को संचालित करते हुए सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म के सभी कोनों, प्रतीक्षालय, शौचालय, यात्री विश्रामालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों की विशेष सफाई कराई गई। प्लास्टिक और गंदगी के ढेर को हटाने के साथ-साथ कूड़ेदान की भी नियमित जांच की गई, जिससे स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सजग है। यात्रियों को साफ-सुथरा माहौल प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं अक्षय कुमार ने कहा कि अभियान के अंतर्गत न सिर्फ सफाई कराई गई, बल्कि यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने, शौचालय का समुचित प्रयोग करने तथा प्लास्टिक का उपयोग कम करने की सलाह दी गई।
अभियान के दौरान कर्मचारियों की टीम ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ कार्य किया। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में इसे नियमित रूप से जारी रखने की मांग की। स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की दिशा में रेलवे का यह कदम एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।
रेल प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के स्वच्छता अभियान को समय-समय पर चलाने की बात कही है ताकि स्टेशन परिसर साफ और स्वस्थ बना रहे।






No comments:
Post a Comment