वर्षों से एक ही पद पर जमे पीडब्ल्यूडी लिपिक पर गंभीर आरोप, महिला कर्मी ने कराया था मुकदमा, बसपा नेता ने सीएम को भेजा शिकायती पत्र
सोनभद्र। लोक निर्माण विभाग खंड-2 में तैनात लिपिक कुंवर शैलेन्द्र सिंह पर लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे बिना छुट्टी लिए ड्यूटी समय में न्यायालय जाकर अपने मुकदमों की पैरवी करते रहे हैं। साथ ही उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है।
अश्लील वीडियो भेजने का मामला
13 अक्टूबर 2014 को विभाग की ही एक महिला कर्मी ने लिपिक शैलेन्द्र सिंह के खिलाफ मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आरोप पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रस्तुत किया था।
बिना छुट्टी लिए न्यायालय हाज़िरी
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शैलेन्द्र सिंह ने 27 नवम्बर 2017, 13 फरवरी 2018, 28 अप्रैल 2018, 1 फरवरी 2019, 20 जून 2019, 16 अगस्त 2019, 5 नवम्बर 2019, 22 नवम्बर 2021, 4 जनवरी 2023, 12 जून 2023 और 18 मार्च 2025 को अदालत में पेश होकर हस्ताक्षर दर्ज किए। आरोप है कि इन तारीखों पर भी उन्होंने कार्यालय से वेतन प्राप्त किया, जबकि वे ड्यूटी समय में न्यायालय में उपस्थित रहे।
मुकदमे की फाइल में गवाही नहीं
आरोप यह भी है कि न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल होने के सात साल बाद भी शैलेन्द्र सिंह की दबंगई के कारण केस की फाइल में अब तक कोई गवाही दर्ज नहीं हो सकी।
बसपा नेता ने उठाई जांच की मांग
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व चीफ सेक्टर इंचार्ज ने मुख्यमंत्री व विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर लिपिक शैलेन्द्र सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण, उनकी संपत्ति की स्वतंत्र एजेंसी से जांच तथा दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
लिपिक शैलेन्द्र सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके।


.jpg)

No comments:
Post a Comment