चकिया में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया सुंदरकांड पाठ के साथ मनाया गया समारोह
चकिया नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 9 स्थित गायत्री शक्तिपीठ में विश्व हिंदू परिषद ने सुंदरकांड पाठ के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रखंड पालक शिवपूजन श्रीवास्तव ने विहिप के इतिहास पर प्रकाश डाला बताया कि विश्व के हिंदुओं को संगठित और सुरक्षित करने के लिए अगस्त 1964 में मुंबई के सांदीपनी साधनाशाला में विहिप की स्थापना हुई। यह सम्मेलन आरएसएस के द्वितीय सरसंघचालक एमएस गोलवलकर ने बुलाया था। स्वामी चिन्मयानंद, मास्टर तारा सिंह और एस एस आप्टे इसके प्रमुख संस्थापक थे।
सभासद ज्योति गुप्ता ने बताया कि विहिप का वर्तमान स्वरूप 1966 के प्रयाग कुंभ मेले में आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में तय हुआ। संगठन का मुख्य लक्ष्य हिंदू समाज को मजबूत करना है। साथ ही हिंदू जीवन दर्शन और अध्यात्म की रक्षा, संवर्धन और प्रचार करना है। विदेश में रहने वाले हिंदुओं और हिंदुत्व की रक्षा भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।
इस दौरान प्रमुख महिलाओं में स्वाति केसरी, आरती जायसवाल, शिफाली मोदनवाल, ज्योति गुप्ता, संध्या केसरी, सोनाली जायसवाल, पूजा जायसवाल शामिल रहीं।




No comments:
Post a Comment