डीयू नगर ( मीडिया टाइम्स )। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया चंदौली तिराहा स्थित मानसरोवर तालाब के पास मारपीट का बीच बचाव कर रहे युवक को चौकी प्रभारी ने मारपीट कर चोटिल कर दिया।
जब इसकी जानकारी लेने पहुंचे पूर्व प्रधान रामविलास यादव इनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सरेसर गांव निवासी कल्लू यादव चकिया तिराहा पर सामान खरीदने आया था।इसी दौरान आटो चालक और मानसरोवर तालाब पर अस्थाई तौर पर रह रहे खानाबदोश के बीच विवाद हो रहा था। आरोप है कि कल्लू बीच बचाव करने लगा। सूचना पर पहुंचे मन बढ़ रेलवे चौकी प्रभारी अजय यादव ने कल्लू को पकड़कर पुलिस बूथ में लाकर लाठी से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान इसके हाथ से मोबाइल और सोने का लॉकेट गिर गया। जबकि अन्य सभी को छोड़ दिया। मोबाइल तो मिल गया लेकिन लॉकेट नहीं मिल पाया।इसकी जानकारी लेने पहुंचे सरेसर के पूर्व प्रधान रामविलास यादव के सामने लाठियों से बौछार करने लगा। पूर्व प्रधान ने इसका विरोध करना शुरु किया। इसके बाद काफी लोग मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी व पूर्व प्रधान मैं जमकर झड़प और बहसबाजी हुई।




No comments:
Post a Comment