आरपीएफ जीआरपी ने 18 किलो चांदी के साथ दो को पकड़ा
चंदौली। जिले के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत तथा राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की देर रात में जांच के दौरान पैदल गामी पुल पर पिट्ठू बैग लेकर जा रहे दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ किए तथा बैग की तलाशी लेने पर उसमें 19 पैकेटों में रखे हुए पायल बिछिया अंगुठी इत्यादि आभूषण पाया गया जिसका वजन 18.889 किलोग्राम तथा कीमत 10 लाख 95 हजार 562 रुपए बताई गई है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त जेवरात को वाराणसी से लेकर वह बक्सर बिहार जा रहे हैं लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाने परइस दौरान गहने ले जाने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ पूछताछ करने लगे जब कोई सही जबाब नही मिल तो उन्हें आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति में दिलीप कुमार,निवासी वार्ड नं.16 ठाकुर सोनार की गली डुमराव,बक्सर थाना डुमराव ,जिला बक्सर बिहार तथा दूसरा व्यक्ति चंदन कुमार वर्मा, निवासी वार्ड नं0-16 जुठन उपाध्याय की गली डुमराव,बक्सर थाना डुमराव ,जिला बक्सर, बिहार को आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया।



No comments:
Post a Comment