चंदौली जनपद में जिम संचालक को बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, आसपास के लोगों में फैली दहशत
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना (डिहवा) गांव में 22 जुलाई 2025 की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदु की घर के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर निर्मम हत्या कर दी। आइए जानते हैं इस सनसनीखेज वारदात की पूरी कहानी—
वारदात की पूरी घटनाक्रम
रात लगभग 11:00 से 11:30 बजे के बीच अरविंद यादव अपने घर के ऊपर स्थित जिम में मौजूद थे। उसी समय चार बाइक पर करीब आठ की संख्या में अज्ञात बदमाश गांव में घुसे। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले अरविंद को आवाज देकर नीचे बुलाया। जैसे ही अरविंद नीचे आए और अपने वाहन के पास पहुंचे, बदमाशों ने अचानक गोलियों की बौछार शुरू कर दी।
पहली गोली सिर में लगी और इसके बाद बदमाशों ने पीछे से, गर्दन, पीठ और पेट में कई गोलियां मारी। घटना इतनी ताबड़तोड़ थी कि मौके पर ही अरविंद लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली लगने के बाद भी बदमाश नहीं रुके। उन्होंने अरविंद की थार गाड़ी के कांच और बॉडी पर कई राउंड फायरिंग की। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे। वे बेधड़क फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
इलाके में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने आनन-फानन में अरविंद को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चारों तरफ दहशत फैल गई। गांव में भारी भीड़ जुट गई और लोग सन्न रह गए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई। मौके से 7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही अरविंद की थार गाड़ी पर भी गोली के निशान पाए गए।
पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलिंग और पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटी है। परिजनों ने कुछ लोगों पर जमीन के पैसे के लेन-देन में विवाद की बात भी पुलिस को बताई है।
शुरुआती जांच में खुलासा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक अरविंद और हमलावरों के बीच पूर्व में लेन-देन को लेकर तनातनी चल रही थी। अरविंद पहले भी प्रॉपर्टी विवाद को लेकर कई बार धमकियों का सामना कर चुके थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस पूरी हत्या की साजिश पहले से रची गई थी।
नतीजा
चंदौली जिले की यह हत्या न केवल क्षेत्र में सनसनी फैला गई बल्कि पुलिस और प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और गांव में दहशत का माहौल कायम है।




No comments:
Post a Comment