नम आंखों से शिक्षकों को दिया गया विदाई - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 22, 2025

नम आंखों से शिक्षकों को दिया गया विदाई

 नम आंखों से शिक्षकों को दिया गया विदाई 





करगहर(रोहतास)। "शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण उसके गोंद में पलते हैं! "




राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशोडीहरी करगहर, रोहतास में शिक्षकों के सम्मान सह विदाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बीपीएससी द्वारा आयोजित हेडमास्टर के पद पर विद्यालय के तीन अध्यापकों का चयन हुआ कमल सिंह, ऋषिकेश कुमार, अमित कुमार, एक अध्यापक का चयन टी आर ई -3 में आनंद त्रिपाठी, संगीत विषय से प्रवक्ता के पद पर हुआ है, और समाजिक विषय के शिक्षक संतोष कुमार का स्थानांतरण मुंगेर जिले में हुआ। 





दो नए शिक्षक स्थानांतरित होकर विद्यालय में आए हैं विज्ञान शिक्षिका अनु सिंह, शिक्षक दिनेश कुमार सामाजिक विषय का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विषय के शिक्षक मनोज कौशल ने इन पंक्तियों से किया कि "अगर तलाश करूं कोई मिल ही जाएगा, मगर तुम्हारी तरह कौन हमें चाहेगा" से किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसमें छात्राओं ने सरस्वती वंदना का गायन किया। 





प्रभारी प्रधानाचार्य एवं सहयोगी शिक्षकों ने शिक्षकों का सम्मान माल्यार्पण कर एवं बुके देकर किया। प्रभारी चंदन कुमार ने सभी शिक्षकों को शाल भेंटकर उनको बधाई दिए। शिक्षकों के विदाई समारोह में गम और खुशी दोनों का माहौल बना था। एक तरफ अध्यापकों के अपनों से बिछड़ने का गम तो दूसरी तरफ नई नौकरी में जिम्मेदारियां का निर्वहन। तत्पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। अंत में विदाई गीत गाकर बच्चियों ने माहौल गमगीन कर दिया। स्वागत व्याख्यान कंप्यूटर से शिक्षक विनय कुमार ने किया। 



समापन व्याख्यान चंदन कुमार ने किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के कृति, स्नेहा, गुड़िया, रोशनी, काजल, जिंपू, खुशबु, सोनाली, नंदिनी, प्रिया, राधा, अंजली, अंकित कुमार सूरज रोशन पुनीत विनीत रतन रोहित आदि छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, ज्ञान प्रकाश, लव वर्मा, सुनीता कुमारी, मीना कुमारी, तेज प्रताप दुबे, शंकर पासवान मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad