कटेसर में पेड़ से लटकता मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 9, 2025

कटेसर में पेड़ से लटकता मिला क्षत-विक्षत शव, पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी

कटेसर में पेड़ से लटकता मिला क्षत-विक्षत शव




पड़ाव। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में मंगलवार को देर शाम एक बबूल के पेड़ से युवक का क्षत-विक्षत शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। शव कटेसर स्थित बंधवा वीर बाबा मंदिर के समीप चरी के खेत में पाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।



घटना की जानकारी तब हुई जब गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य लालू यादव के बेटे अभिषेक यादव पशुओं के लिए चारा काटने खेत पर पहुंचे। शाम करीब 6 बजे उन्होंने बबूल के पेड़ से फंदे से लटकता एक क्षत-विक्षत शव देखा।



 उसके शरीर के निचले हिस्से को जंगली जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन (बिना सिम) और एक चाबी बरामद की है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।




 अनुमान है कि युवक की मौत छह-सात दिन पहले हुई होगी। ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर एक टोटो भी लावारिस हालत में मिला। जिसके तीनों पहिये और बैटरी गायब थे। पुलिस ने शव के साथ टोटो को भी कब्जे में ले लिया। टोटो जलीलपुर चौकी भेज दी गई। 



थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि शव की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad