पुलिस टीम द्वारा 2 चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद कर 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस की कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार* के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह के साथ कस्बा चन्दौली में मौजूद थे कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मण्डी चौकी के करीब 50 मीटर दुर 02 व्यक्तियों को कब्जें से 02 मोटरसाइकिल (UP65EC8272, UP67M2703) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही प्रचलित है।
पुछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों से उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह दोनो मोटरसाइकिल को पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल से चोरी किये थे। आज इन दोनो मोटरसाइकिलो को हम लोग बिहार बेचने के लिए बिहार के पार्टी का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. इदरीश पुत्र जलालद्दीन ग्राम रेवशा थाना- कन्दवा जिला चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
2. शिवम यादव पुत्र मनोज यादव ग्राम रेवशा थाना-कन्दवा जिला चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 133/025 धारा 303(2) वीएनएस बीएनएस थाना व जिला चन्दौली
2.मु0अ0सं0 143/025 धारा 303(2) वीएनएस थाना व जिला चन्दौली
विवरण बरामदगी –
1.दो मोटरसाईकिल चोरी की
वाहन संख्या आपाचे मोटर साइकिल का रजि0- नं0 UP65EC8272 ,चेचिस नं0- MD634AE8XM02276, इंजन नं0 AE8DM22017TVS
वाहन संख्या पैशन प्रो का रजि0 नं0- UP67M2703, चेचिस नं0 MBLHA10A6EHG21220 ,इंजन नं0- HA10ENEHG44270
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना चन्दौली जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिह थाना व जिला चन्दौली
3. उ0नि0 विनोद सिंह थाना व जिला चन्दौली
4. हे0का0 विजय कुमार गौड थाना व जिला चन्दौली
5. हे0का0 संजीत शाह थाना व जिला चन्दौली ।



No comments:
Post a Comment