अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने हेतु की गई माँग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, July 9, 2025

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने हेतु की गई माँग

 अधिवक्ता प्रदीप कुमार पर जानलेवा हमले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस--राकेश शरण मिश्र



सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के उच्चाधिकारियों एवम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को लिखा पत्र



अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने हेतु की गई माँग



सोंनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट तारा शुक्ला। सोमवार को आगरा सिविल कोर्ट के  अधिवक्ता प्रदीप कुमार जो कोर्ट से काम समाप्त करके अपने घर जा रहे थे पर हौंसला बुलंद बदमाशो द्वारा धारदार हथियार से जान लेवा हमला किए जाने की जानकारी लगने  पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एवम बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के माननीय चेयरमैन को पत्र लिखकर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कारवाई की मांग की है। साथ ही कई वर्षो से अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही मांग अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को भी जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है।

साथ ही हमले में गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता के निःशुल्क  समुचित इलाज की भी मांग की है।अधिवक्ता प्रदीप कुमार पर हुए इस हमले में की सूचना पर आगरा जनपद सहित प्रदेश के अधिवक्ताओ में अत्यधिक गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र  लिखा है कि प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओ पर हो रहे प्राणघातक हमले से अधिवक्ताओ में भय ब्याप्त हो गया है और आए दिन होने वाले हमले इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग किया है कि इस घटना में संलिप्त अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करें अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ताओ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही गंभीर रुप से घायल अधिवक्ता प्रदीप कुमार के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग धनराशि को भी तुरंत देने की मांग की है। इसके अलावा श्री मिश्र ने एक बार पुनः माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एवम उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयर मैन सहित सभी सदस्यों से उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की पुरजोर माँग करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू ना होने से आए दिन प्रदेश के अधिवक्ताओ पर जानलेवा हमले हो रहे हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप लोगो की है।

श्री मिश्र ने लिखा है कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू होने मात्र से ही अधिवक्ताओं के विरुद्ध किए जा रहे आपराधिक कृत्यों में बहुत कमी आएगी और प्रदेश के अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad