सफेदपोशों के संरक्षण में डीडीयू नगर में फल-फूल रहा अवैध ऑटो व बस स्टैंड
प्रशासनिक चुप्पी से अव्यवस्था चरम पर, आम जनता को झेलनी पड़ रही परेशानियाँ
डीडीयू नगर (चंदौली)। डीडीयू नगर में सफेदपोशों और कथित नेताओं के संरक्षण में अवैध ऑटो व बस स्टैंडों का संचालन तेजी से बढ़ता जा रहा है। रेलवे स्टेशन, नेशनल हाइवे व बाजार क्षेत्रों में बिना किसी अनुमति के दर्जनों ऑटो व बसें सड़कों पर खड़ी होकर सवारी भरती हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ये अवैध स्टैंड न सिर्फ जाम की वजह बनते हैं, बल्कि राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। वहीं, परिवहन विभाग और नगर प्रशासन इस पूरे मामले में मौन साधे बैठा है।
बताया जा रहा है कि इन स्टैंडों के पीछे कुछ स्थानीय नेताओं और प्रभावशाली लोगों का हाथ है, जिनके संरक्षण में यह गैरकानूनी धंधा फल-फूल रहा है। प्रत्येक ऑटो व बस से रोजाना अवैध वसूली की जाती है, जिसमें बिचौलियों की अहम भूमिका बताई जा रही है।
प्रमुख बिंदु:
रेलवे स्टेशन, अलीनगर मोड़, कालीमहल व गोधना मोड़ जैसे क्षेत्रों में अवैध स्टैंड सक्रिय
ट्रैफिक पुलिस व नगर पालिका की मिलीभगत की आशंका
आम जनता को जाम, प्रदूषण और सुरक्षा की समस्याएं
संबंधित विभागों की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इन अवैध स्टैंडों पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाए।









No comments:
Post a Comment