चहनियां ब्लॉक के शर्वानंदपुर गांव में चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा निर्माण, ग्रामीणों की सुनवाई नहीं - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 12, 2025

चहनियां ब्लॉक के शर्वानंदपुर गांव में चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा निर्माण, ग्रामीणों की सुनवाई नहीं

 चहनियां ब्लॉक के शर्वानंदपुर गांव में चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा निर्माण, ग्रामीणों की सुनवाई नहीं





चंदौली जनपद के चहनियां ब्लॉक अंतर्गत शर्वानंदपुर गांव में पिछले चार वर्षों से अधूरा पड़ा खड़ंजा निर्माण ग्रामीणों की परेशानियों का सबब बन चुका है। गांव की मुख्य गली में टूटा हुआ खड़ंजा न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहा है, बल्कि बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है।



ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई जीबार ग्राम प्रधान व ब्लॉक प्रमुख से लिखित और मौखिक शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि विकास कार्यों के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की जाती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।



स्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया कि "चार साल पहले खड़ंजा टूट गया था, तब से लेकर अब तक कई बार प्रधान से कहा गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चों को रोजाना भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।"


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खड़ंजा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और जिला प्रशासन से इस मुद्दे पर सीधी कार्रवाई की मांग करेंगे।


यह मामला न केवल ग्रामीणों की अनदेखी का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता को भी उजागर करता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कब तक ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए यूं ही संघर्ष करते रहेंगे?


> प्रमुख मांगें:


अधूरे खड़ंजे का शीघ्र निर्माण कराया जाए।


ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख की भूमिका की जांच हो।


बरसात से पहले गली की अस्थायी मरम्मत कराई जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad