ई डब्लू एस आरक्षण में अन्य वर्ग को देय आरक्षण की भाती आयु सीमा में छुट दी जाए सूरज प्रसाद चौबे प्रदेश अध्यक्ष सवर्ण आर्मी।
ब्यूरो रिपोर्ट तारा शुक्ला सोनभद्र
सोनभद्र। सावन के प्रथम दिन शिवद्वार (घोरावल) भगवान शिव का दर्शन करने के बाद भरौली सुरेन्द्र नाथ तिवारी के अहा आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए,सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे,उपस्थित सवर्ण समाज के बीच बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इटावा में हुई सवर्ण ब्राह्मण के साथ घटना से हमे सीखना होगा कि एक वर्ग यादव चारो तरफ से ब्राह्मण महिलाओं को अभद्र भाषा सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं ,अहा तक की कुछ जगहों पर ब्राह्मणों पर प्राणघातक हमला भी किया गया,लेकिन राजनीतिक दल,दल से जुड़े सवर्ण नेता अपने समाज के लिए कुछ भी नहीं बोल रहे हैं,मै अखिलेश यादव जो को पूर्व मुख्यमंत्री है एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं वह एक फ्राड के साथ खड़े हैं,हर पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक, अनुचित जाती के नेता अपने समाज की बात मजबूती से कर रहा है लेकिन सवर्ण नेता वोट के समय सवर्ण बनकर वोट मांगते हैं हमे इनका बहिष्कार करना होगा,सवर्ण आर्मी अपने मुद्दों पर दलों का समर्थन करेगी,सवर्ण भी गरीब है उनको दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल है पर यह संविधान ,सिस्टम इन्हें अरबपति मानता है, दस प्रतिशत आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया लेकिन अन्य वर्ग के आरक्षण में देय आयु सीमा में छूट ,आदि EWS आरक्षण में नहीं है जिस को लेकर 13 जुलाई को दिल्ली के मुखर्जी में सवर्ण महापंचायत आयोजित की गई है,ऐसे बहुत से विषय में हमे सोचना होगा आश्वाशन पर लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है आश्वाशन पे लड़ेंगे तो मार दिए जायेगे ,आप कितने भी धनवान हो आप के सुरक्षा की गारंटी नहीं है आप संगठित हो सुरक्षा की गारंटी है प्रमुख रूप से एडवोकेट उच्च न्यायालय बृजेश देव ,काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव मार्कण्डेय पाठक , राजेन्द्र प्रसाद पांडेय,अमित कुमार,अवधेश कुमार चौब,शशांक ,पूर्व प्रधानाचार्य रमाकांत दुबे आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment