ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, छतिग्रस्त पुलिया पर जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 29, 2025

ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, छतिग्रस्त पुलिया पर जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ फूटा गुस्सा, छतिग्रस्त पुलिया पर जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन




नौगढ़, चंदौली। ब्लॉक अंतर्गत विशेषरपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा, जब उन्होंने वर्षों से छतिग्रस्त पड़ी पुलिया की मरम्मत न होने और विभागीय उदासीनता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी पूरी तरह लापरवाह हैं, उन्होंने न तो पुलिया की मरम्मत कराई और न ही उच्चाधिकारियों को इसके बारे में कोई सूचना दी।




ग्रामीणों का आरोप: जान जोखिम में डाल कर कर रहे आवाजाही


ग्रामीणों ने बताया कि यह पुलिया विशेषरपुर को आसपास के कई गांवों से जोड़ती है, और रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही इसी रास्ते से होती है। कई बार बाइक और छोटे वाहन इस पुलिया पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की नींद अब तक नहीं टूटी।




महिला और स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित


प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बरसात के समय पुलिया से निकलना मुश्किल हो जाता है, और कई बार बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की।


अधिकारियों की चुप्पी पर उठे सवाल


ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अवर अभियंता से लेकर खंड अभियंता तक सभी को मौखिक रूप से कई बार सूचना दी गई, लेकिन किसी ने न तो स्थल का निरीक्षण किया और न कोई ठोस आश्वासन दिया। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।


प्रशासन से की तत्काल कार्रवाई की मांग


ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली और संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता से मांग की है कि वह स्वयं स्थल पर आकर हालात का जायजा लें और पुलिया की मरम्मत का कार्य अविलंब शुरू कराएं।


आंदोलन की चेतावनी


ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर पुलिया की मरम्मत शुरू नहीं होती, तो वे नौगढ़ ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर क्रमिक धरना शुरू करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad