प्राथमिक विद्यालय अकोढवा, चकिया में "स्कूल चलो अभियान" रैली का आयोजन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, July 1, 2025

प्राथमिक विद्यालय अकोढवा, चकिया में "स्कूल चलो अभियान" रैली का आयोजन

 प्राथमिक विद्यालय अकोढवा, चकिया में "स्कूल चलो अभियान" रैली का आयोजन





चकिया। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय अकोढवा में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना था।






रैली में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में शिक्षा संबंधी नारों की तख्तियां लेकर बच्चों ने पूरे गांव में नारे लगाए – “हर बच्चा स्कूल जाए, शिक्षा का अधिकार पाए” और “बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा से होगा देश महान।”


विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह अभियान बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि हर बच्चा स्कूल जाए, यही समाज और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।


स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।

इस दौरान प्रधान अतीक अहमद, एसएमसी अध्यक्ष सुशीला देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चरनजीत सिंह, सहायक अध्यापक सुशीला मौर्या, सहायक अध्यापक प्रिया श्रीवास्तव, प्रेमशिला पाठक, कैलाश पति भारती बच्चों के अभिभावाकगण एवं गांव के समस्त लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad