विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वितरण किया फलदार और छायादार पौधे
एक पौधा मां के नाम और एक पौधा भाई बहन के नाम लगाएं और इसकी सुरक्षा करें: मकसूद हुसैन वन क्षेत्राधिकारी
नौगढ़। विकास क्षेत्र के मजगाई रेंज के कंपोजिट विद्यालय मझगाई में शुक्रवार को वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, पीपल ,बरगद नींबू के पौधे लगाए एवं सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधे दिया गया वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने कहा कि एक पौधा मां के नाम से लगाए और एक पौधा भाई-बहन के नाम से लगाकर इसकी सुरक्षा करें क्योंकि यह आने वाले समय में पौधे वृक्ष बनेंगे और हमें ऑक्सीजन देंगे क्योंकि तेजी से हो रही वनों की कटाई से पर्यावरण खतरे में हो गया है।
मजगाई रेंज परिसर में वन क्षेत्राधिकारी ने मुख्य अतिथि समाजसेवी अश्वनी पांडे दीपक गुप्ता के साथ आम, अमरूद, सागौन, शीशम, बरगद एवं हरिशंकरी के पौधे लगाए वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कंपोजिट विद्यालय और मजगाई रेंज परिसर पौधारोपण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में पर्यावरण को बचाया जा सकता है यह पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेंगे और हमें फल छाया के साथ-साथ आक्सीजन प्रदान करेंगे उनकी सुरक्षा हमें अपने पुत्रों की भांति करनी है एवं उपस्थित कर्मचारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि लगाए हुए पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है। विद्यालय के बच्चों को एक-एक पौधे वितरण किया और कहा कि अपनी मां के नाम से एक पौधे अपने घर पर लगे और इसकी सुरक्षा करें। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरि, वनरक्षक महेंद्र विद्यालय के अध्यापक एवं वन रेंज के कर्मचारी उपस्थित रहे।




No comments:
Post a Comment