रोड पर गिरी गिट्टी पर बाइक फिसलने से युवक घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, July 4, 2025

रोड पर गिरी गिट्टी पर बाइक फिसलने से युवक घायल

 रोड पर गिरी गिट्टी पर बाइक फिसलने से युवक घायल 




नौगढ़,चंदौली। तेंदुआ गांव समीप रोड पर गिरी गिट्टी पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से युवक हुआ घायल नौगढ़ सीएससी भर्ती,

शुक्रवार को नौगढ़ राबर्ट्सगंज मार्ग पर तेंदुआ गांव समीप रोड पर गिरी गिट्टी पर बाइक सवार शशि कांत पुत्र छोटु उम्र 30 वर्ष फिसल कर गिर गया। 


जिससे देख आस पास के लोग तत्काल पुलिस व इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 पर काल कर उसकी स्थिति देखकर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां डाक्टर प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए जिला संयुक्त अस्पताल चकिया रेफर कर दिया। 



वहीं बताया जा रहा है कि तेंदुआ गांव के समीप मेन रोड पर गिट्टी गिरवा कर आधा से अधिक रोड जाम करा दिया गया था और जंगल की जमीन पर पक्का भवन निर्माण कराया जा रहा है जिसका अभी छत डलवाने के लिए बबुंदर के द्वारा गिरवाया गया था रात होने के कारण दुसरी गाड़ी की रोशनी लगने से समझ में नहीं आया जिसकी वजह से बाइक सवार शशि कांत का एक्सीडेंट हो गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर गिरी गिट्टी को हटवाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad