नहर के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत छाया मातम - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, July 18, 2025

नहर के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत छाया मातम

 नहर के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत छाया मातम 




नौगढ़ चंदौली। जयमोहनी गांव में नहर के पानी में डूबने से राजू की हुई मौत पत्नी सहित दो बच्चों का रो रो कर हुआ बूरा हाल।

बुधवार को दोपहर में जयमोहनी निवासी राजू पुत्र रामगती उम्र 38 वर्ष कुंडा राजबाहा नहर पर टहल रहे थे कि पैर फिसलने से पानी में गिर गया जिससे मौत हो गई जिसकी सूचना परिवार में पत्नी रिंकी व पुत्र विवेक (5) पुत्री बीना (एक माह) छाती पीट पीट कर रोने बिलखने लगी कि अब इन दोनों बच्चों का पढ़ाई-लिखाई व परवरिश कैसे होगा। मौत की सूचना होते ही भारी संख्या में ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग की बनी कुंडा राजबाहा माइनर में इस समय काफी जल भराव हुआ है, सोमवार को अधिक जल नहर में बहाने की वजह से माइनर तोड़ दिया था और काफी घरों में पानी भी भर गया था जिसकी जानकारी उप जिलाधिकारी नवगढ़ विकास मित्तल सिंचाई विभाग के किया गया था पर अब तक कोई पहल नहीं की गई जिसकी वजह से आज या एक बेगुनाह की मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही चकरघट्टा थाना प्रभारी दयाराम गौतम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामी की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिए, 

वही उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास मित्तल को भी जानकारी दिया गया तो तत्काल मौके पर सर्कल लेखपाल को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिए वही परिजनों को आश्वासन दिए की जांच पूर्ण होने के बाद सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad