पुलिस टीम व RPF की लगातार की जा रही संयुक्त कार्यवाही के दूसरे दिन 7 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, June 6, 2025

पुलिस टीम व RPF की लगातार की जा रही संयुक्त कार्यवाही के दूसरे दिन 7 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार


अलीनगर पुलिस टीम व RPF की लगातार की जा रही संयुक्त कार्यवाही के दूसरे दिन 7 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

सुनसान स्थान पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी में संलिप्त अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार






 गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 212.88 लीटर अंग्रेजी बीयर/शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद 



 अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी श्री पीयूष मोर्डिया, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त PDDU श्री जेथीन बी राज निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण में थाना अलीनगर व RPF की संयुक्त कार्यवाही में सुनसान स्थान पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी करने वाले 07 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के कब्जे से कुल 212.88 लीटर अवैध बीयर/शराब बरामद की गई है जिसकी अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये है।

 






            विगत दिनों में मुगलसराय से बिहार राज्य की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग कर शराब तस्करी किये जाने की प्राप्त हो रही सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली आदित्य लांग्हे तथा जेथीन बी.राज वरीय कमाण्डेट, रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू द्वारा शराब तस्करी करने वाले अज्ञात अभियुक्तगणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के आदेश के अनुपालन में अज्ञात अभियुक्तगण के विभिन्न थानों में मु.अ.सं. 86/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सकलडीहा चन्दौली, मु.अ.सं. 60/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना धीना चन्दौली, मु.अ.सं. 125/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली चन्दौली, मु.अ.सं. 298/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय चन्दौली, मु.अ.सं. 193/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर चन्दौली पंजीकृत कर जिला पुलिस एव RPF द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्तगणों की तलाश पतारसी सुरागरसी की जा रही थी। 

      

         जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू चन्दौली के निर्देशन में दिनांक 05.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर व आरपीएफ सीपीडीएस के उ0नि0 निशान्त कुमार की संयुक्त टीम द्वारा अहमदाबाद विकली सुपरफास्ट ट्रेन जो कि मुगलसराय स्टेशन से बिहार जाती है उसकी चेन पुलिंग कर शराब लादकर बिहार राज्य हेतु अवैध परिवहन दौरान कुछमन स्टेशन के आउटर में पोल संख्या 745/20 के पास चेन पुलिंग रेलवे लाइन के किनारे से कुल 07 तस्कारों को पकड़ लिया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 04 बैग बरामद किया गया।




गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान क्रमशः- 

1.सागर भारती पुत्र अजय भारती निवासी वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी। जिसके कब्जे से 01 झोले में 21 केन किंगफिशर बीयर प्रत्येक 500 एमएल तथा पिटू बैग में रायल स्टैग की 08 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, 01 वीवो मोबाइल व 30 रुपये बरामद हुये।

2.सूरज कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी गुरारू थाना कोची जनपद गया बिहार उम्र 19 वर्ष की तलाशी से हेवर्ड्स बीयर की 24 केन प्रत्येक 500 एमएल तथा पिटू बैग में आफ्टर डार्क की 41 पीस प्रत्येक 180 एमएल, 01 मोबाइल व 100 रुपये बरामद हुआ। 

3.मोनू कुमार पुत्र सुनील पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष कर तलाशी से पिटू बैग में रायल स्टैग की 8 बोतल प्रत्येक 780 एमएल तथा ट्राली बैग में हेवर्ड्स बीयर की 72 केन प्रत्येक 500 एमएल, 1 कीपैड मोबाइल व 25 रुपये बरामद हुआ 

4.चंदन कुमार पुत्र स्व० बुद्धन यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष की तलाशी से झोले में किंगफिशर बीयर की 66 केन प्रत्येक 500 एमएल ,1 मोबाइल व 70 रुपये बरामद हुआ। 

5.सुमन कुमार पुत्र सुभाष पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 19 वर्ष की तलाशी से 1 पिटू बैग में हेवर्ड्स बीयर की 44 केन प्रत्येक 500 एमएल, एक झोले में एलीफेंटा बीयर की 24 केन प्रत्येक 500 एमएल व 125 रुपये बरामद हुआ। 

6.कुणाल कुमार पुत्र पांचू यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष की तलाशी से 1 पिटू बैग में हेवर्ड्स बीयर की 43 केन प्रत्येक 500 एमएल, 1 झोले में किंगफिशर बीयर की 19 केन प्रत्येक 500 एमएल, 1 मोबाइल व 75 रुपये बरामद हुआ। 

7.पंकज कुमार पुत्र छोटे लाल यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा पटना बिहार उम्र 20 वर्ष की तलाशी से 1 पिटू बैग में हेवर्ड्स बीयर की 26 केन प्रत्येक 500 एमएल, 01 झोले में एलीफेंटा बीयर की 48 केन प्रत्येक 500 एमएल व 60 रुपये बरामद हुआ। 






पूछताछ विवरणः-

      गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग उत्तर प्रदेश की दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनों में शराब लेकर चेन पुलिंग करके स्वयं व अपने साथियों को ट्रेन में चढा लेते हैं। इसी शराब को बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेंचकर मुनाफे को बराबर बराबर बांट लेते हैं। हम सभी लोग शराब लेकर अहमदाबाद विक्ली सुपरफास्ट ट्रेन से बिहार जाने के लिये कुछमन स्टेशन से करीब 1 किमी पहले चेन पुलिंग कर ट्रेन रोककर चढ़कर बिहार जाने का प्रयास कर रहे थे। हम सभी लोग दिनांक 04.06.2025 को गंज ख्वाजा स्टेशन के पहले चेन पुलिंग कर शराब लेकर चढ़ रहे थे कि पुलिस वाले आ गये थे लेकिन ट्रेन चल दी थी और हम लोग बच गये थे। इसीलिए आज हम लोग कुछमन स्टेशन के पास ही ट्रेन में चेन पुलिंग कर शराब लेकर चढ़ने की सोचे थे।




पंजीकृत अभियोग

मुं0अ0सं0 197/2025 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर चन्दौली।





आपराधिक इतिहास

मु.अ.सं. 86/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना सकलडीहा चन्दौली, 

मु.अ.सं. 60/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना धीना चन्दौली, 

मु.अ.सं. 125/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना चन्दौली चन्दौली, 

मु.अ.सं. 298/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना मुगलसराय चन्दौली, 

मु.अ.सं. 193/25 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर चन्दौली




गिरफ्तार अभियुक्त

1.सागर भारती पुत्र अजय भारती निवासी वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुयी। 

2.सूरज कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी गुरारू थाना कोची जनपद गया बिहार उम्र 19 वर्ष 

3.मोनू कुमार पुत्र सुनील पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष 

4.चंदन कुमार पुत्र स्व० बुद्धन यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष 

5.सुमन कुमार पुत्र सुभाष पासवान निवासी कंचनपुर थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 19 वर्ष 

6.कुणाल कुमार पुत्र पांचू यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा जनपद पटना बिहार उम्र 20 वर्ष 

7.पंकज कुमार पुत्र छोटे लाल यादव निवासी कालीगंज थाना बिहटा पटना बिहार उम्र 20 वर्ष 




बरामदगी

209 केन हेवर्ड्स 5000 बीयर प्रत्येक 500 एमएल 

106 केन किंगफिशर बीयर प्रत्येक 500 एमएल 

72 केन एलीफैन्टा बीयर प्रत्येक 500 एमएल 

41 पीस आफ्टर डार्क प्रत्येक 180 एमएल 

16 बोतल रायल स्टैग प्रत्येक 750 एमएल 




(कुल 212.88 लीटर बीयर/अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये)

04 एन्ड्राइड मोबाइल 

01 कीपैड मोबाइल




पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक अलीपुर विनोद कुमार मिश्रा चैकी 

चैकी प्रभारी जफरपुरवा गिरीश चंद्र राय

कां. दीपक यादव

चैकी प्रभारी लौदा अनंत कुमार भार्गव 

कां. विजय कोरी 

चैकी प्रभारी आलू मिल अनिल कुमार यादव 

कां. शिव शंकर यादव 

चैकी प्रभारी भूपौली अमित कुमार सिंह 

कां. राहुल खरवार 

कां. शैलेंद्र यादव 

रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक निशांत कुमार 

कां. धर्मेंद्र कुमार 

कां. कमलेश कुमार पटेल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad