बिना डीएल, फिटनेस के धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोड ट्रैक्टर, विभाग बना मौन दर्शक, लालपुर में चल रही अवैध ट्रैक्टर
- बताया जा रहा है कि झब्बू सिंह उर्फ बाबा का रैपर और ट्रैक्टर है।
चकिया। जिले में बिना ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और फिटनेस प्रमाणपत्र के ओवरलोड ट्रैक्टरों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये ट्रैक्टर सड़कों पर भारी भरकम मलबा, गिट्टी और रेत लादकर दौड़ रहे हैं, जिससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी चरमरा रही है।
इन ट्रैक्टरों के चालकों के पास अक्सर वैध डीएल नहीं होता और वाहनों की फिटनेस की वैधता खत्म हो चुकी होती है, बावजूद इसके परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई बार ऐसे ट्रैक्टर स्कूलों के पास या भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल बना रहता है।
ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में तो हालात और भी बदतर हैं। यहाँ बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के ट्रैक्टर-ट्रॉली खुलेआम दौड़ रहे हैं। ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर पलटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद विभागीय अफसर आंख मूंदे बैठे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे ट्रैक्टरों से न सिर्फ कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि ये आम लोगों की जान के लिए भी खतरा बन चुके हैं। कई बार शिकायतें देने के बावजूद संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता।
सवाल यह उठता है कि क्या किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन जागेगा? जरूरत है कि विभाग तत्काल सख्त कदम उठाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।



No comments:
Post a Comment