चकिया रेंज में धड़ल्ले से अवैध रूप से हो रही पेड़ों की कटाई पर वन विभाग मौन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 8, 2025

चकिया रेंज में धड़ल्ले से अवैध रूप से हो रही पेड़ों की कटाई पर वन विभाग मौन

 

चकिया रेंज में धड़ल्ले से अवैध रूप से हो रही पेड़ों की कटाई पर वन विभाग मौन







चकिया। चकिया रेंज के अंतर्गत आने वाले खर्चाऊआ नार और मुबारकपुर इलाके में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई हो रही है। यहां शीशम, जामुन और अन्य जंगली पेड़ों को बेधड़क काटा जा रहा है। खास बात यह है कि यह सबकुछ वन विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं।






स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से इस इलाके में रात के अंधेरे में ट्रैक्टर और ट्रॉली के माध्यम से भारी मात्रा में लकड़ी की ढुलाई की जा रही है। पेड़ों की कटाई इतनी सुनियोजित तरीके से की जा रही है कि बड़े-बड़े हरे-भरे वृक्ष जड़ से उखाड़ दिए गए हैं। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि वन्य जीवों का बसेरा भी उजड़ रहा है।







वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे लगता है कि इस अवैध कार्य में कुछ विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है। यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में यह क्षेत्र वन संपदा से पूरी तरह खाली हो सकता है।


































अब यह देखना बाकी है कि वन विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है या फिर इस पर्यावरणीय संकट को यूं ही अनदेखा करता रहेगा। प्रशासन से अपेक्षा है कि शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।



वही जब इस बाबत की जानकारी लेने के लिए डीएफओ को फोन किया गया तो उनका फोन नॉट रीचेबल आया।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad