आगामी मोहर्रम के त्योहार को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की हुई बैठक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 28, 2025

आगामी मोहर्रम के त्योहार को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल रहेंगी मोहर्रम के पर्व को 


शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को शिविर पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर, अपर जिलाधिकारी गण, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा मुस्लिम संप्रदाय के धर्मगुरु व मौलाना उपस्थित रहे।


पुलिस लाइन चन्दौली के नवीन सभागार में जनपद के समस्त धर्म गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी प्रेम सद्भाव और सौहार्द के साथ त्योहार को मनाएं। साथ ही नगर पालिका प्रशासन तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शहरी व ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें, जिससे मोहर्रम और कावड़ यात्रा के दौरान किसी को भी असुविधा न हो। समस्त धर्म गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों से निवेदन किया गया यदि कोई भी अराजक तत्व शांति व्यवस्था में खलल डालता है, तो उसके बारे में तत्काल पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराएं, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचें और किसी भी प्रकार की सूचना आदि उन्हें प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें, ताकि उस सूचना की जांच करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा सके। मोहर्रम के जुलूस में कोई भी प्रतिबंधित हथियार नए प्रकार के जुलूस में नहीं लाए जाएंगे। सरकारी भवनों में काले झंडे नहीं लगेंगे। कोई भी नारेबाजी नहीं होगी। ताजिया सड़कों पर नहीं रखी जाएंगी।  

जिलाधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा बताया गया कि निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए एवं जुलूस के दौरान किसी प्रकार का अस्त्र व शस्त्र का प्रयोग वर्जित है । उक्त त्यौहार पर कोई नई परंपरा कायम नहीं की जाए। इसके अनुपालन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने महत्वपूर्ण मंदिरों पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित रूप से गश्ती सुनिश्चित करने, रात्रि गश्त भी सुनिश्चित करने व अपनी-अपनी जिम्मेवारी के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया. बताया कि इस अवसर पर जूलुस का प्रचलन है. जुलूस के समय यह ध्यान रखा जाय कि जिस रूट/मार्ग से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाए तो ताजिया कि उचाई का ध्यान दिया जाए और अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि जूलुस के मुख्य मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर जर्जर विद्युत तारों को समय रहते दुरुस्त करना सुनिश्चित करें ।

अपर पुलिस अधीक्षक सदर ने धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों से संवाद करते हुए कहा मोहर्रम जुलूस के समय विषय में लोगों को जागरूक करें। उन्होने बताया ताजिया निकालने का जो रूट है उस व्यवस्था में बदलाव न की जाए। परंपरागत तरीके से ही त्यौहार को मनाएं व ताजिया परंपरागत रूप से निकाली जाए। जुलूस सामान्य रूप से निकाली जाय। जुलूस निकलने का समय निर्धारित किया जाए कि जुलूस कब शुरू होगा और कब समाप्त होगा तथा उसका कड़ाई से पालन भी किया जाए। त्यौहार परंपरागत रूप से मनाया जाए। बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह या गलत मैसेज फैलाया जाता है। इसके लिये गठित  सोशल मीडिया टीम द्वारा विशेष निगरानी बरती जा रही है। 

युवाओं पर खास पैनी नजर रहेगी। असामाजिक तत्वों पर निगरानी अपेक्षित है. ताकि विधि-व्यवस्था प्रभावित नही हो सकें। दूसरे समुदाय के भावना का ख्याल रखना अपेक्षित है।  हमें गर्व है कि हमारे जिला का इतिहास काफी स्वर्णिम है. यह जिला सभी धर्मों के सभी पर्वों में आपसी भाईचारा के साथ एक-दूसरे को सहयोग कर पर्व मनाते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad