क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने ताजिया दारों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश में ताजिया दारो के साथ क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा बैठक कर जाना हाल
सोनभद्र/ शनिवार को थाना पन्नूगंज में सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने ताजिया दारों और मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत लोगों के साथ एक बैठक कर क्षेत्र में ताजिया के साइज निकालने तथा जुलुस आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हासिल कर ताजिया दारों को सुरक्षा और प्रशासन के गाइड लाइन का पाठ पढ़ाया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी हाल में कोई नई ब्यवस्था अपनाई नही जाएगी और ताजिया में किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र आदि लेकर चलना शख्त प्रतिबंध है।
इस दौरान ताजिया दारों से हर बिंदु पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सरकार और प्रशासन के गाइड लाइन से अवगत कराते हुए शान्ति और सौहार्द पूर्वक पर्व को मनाने की सभी से अपील की गयी।क्षेत्राधिकारी श्री मिश्रा ने दल बल के साथ क्षेत्र में निकलने वाले ताजिया के स्थानों का भृमण के दौरान सुरक्षा ब्यवस्था का लोगों को भरोसा दिलाया।
अंत मे उन्हों ने प्रभारी निरीक्षक मोहन सिंह और ताजिया दारों के साथ ताजिया उठने वाले स्थान से लेकर कर्बला तक का रूट भर्मण कर सुरक्षा ब्यवस्था का बारीकी से अध्ययन किया इस मौके पर मौजूद अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर अकबर अंसारी,खजांची अलहम नायब सदर तेजू अंसारी ताजियादार मुस्ताक, लकूम अंसारी अल्ताब, अमजद हुसैन, बचऊ, जहांगीर सहित तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment