चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। आदर्श नगर पंचायत चकिया में नाली निर्माण कार्य में भारी
अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। जिससे निर्माण कार्य शुरू होते ही टूट-फूट शुरू हो गई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस पूरे कार्य पर निगरानी रखने वाले जूनियर इंजीनियर (जेई) मौन साधे हुए हैं, मानो उन्हें कुछ दिख ही नहीं रहा हो।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली निर्माण में निर्धारित मानक की न तो सीमेंट की मात्रा उपयोग हो रही है और न ही उचित मिश्रण। गिट्टी और सामग्री कम गुणवत्ता की लगाई जा रही हैं। इससे नाली की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। निर्माण कार्य में न तो लेवल का ध्यान रखा जा रहा है और न ही निकासी की व्यवस्था सही है।
लोगों का कहना है कि जेई मौके पर कभी-कभार ही आते हैं और जब आते भी हैं, तो मात्र औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। इससे कार्यदायी संस्था को खुली छूट मिल गई है कि जैसे चाहें, वैसे निर्माण करें। नाली निर्माण की गुणवत्ता जांचने वाला कोई नहीं है।
नगरवासियों ने जिलाधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी से इस कार्य की जांच कराने की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगे और आम जनता के पैसे का दुरुपयोग रोका जा सके। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में यह निर्माण कार्य बेकार साबित होगा और जनता को ही दुबारा परेशान होना पड़ेगा।




No comments:
Post a Comment