चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, June 16, 2025

चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चोरी किये गये सामान को बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार







पूर्व का घटना-

वादी कृष्णदेव पाल पुत्र स्व0 लालजी ग्राम बिसौरा पोस्ट शिकारगंज चकीया जिला चन्दौली द्वारा थाना चकिया पर तहरीर दी गयी कि उन्होनें बहेलियापुर गांव की अपनी भूमि पर कुआ में खेतो की सिचाई करने हेतु वरूण पम्प लगाया था दिनांक 31.05.2025 को कुए मे लगे वरूण पम्प को रात्रि मे रूपक चौहान पुत्र रामकृत चौहान निवासी गढ़वा बलिया खुर्द शिकारंगज चकीया चन्दौली चुरा लिया गया। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स.- 104/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अन्तर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी। 





घटना का अनावरण-

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने दिनांक 15.06.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 104/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण 1. रूपक चौहान पुत्र रामकृत चौहान निवासी ग्राम गढवा बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष, 2. आशीष कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष को शिकारगंज पोखरे के पास ग्राम शिकारगंज से समय 21.50 बजे गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।




पूछताछ विवरण-

 पूछताछ करने पर अभियुक्त रूपक चौहान ने बताया कि दिनांक 31.05.2025 को रात मे मैने कृष्णदेव पाल पुत्र स्व0 लालजी ग्राम बिसौरा पोस्ट शिकारगंज चकिया जिला चन्दौली के गांव बहेलियापुर के कुआ मे खेतो की सिचाई करने हेतु लगे वरूण पम्प की चोरी किया था तथा चोरी का पम्प कबाडी आशीष गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली के दुकान पर रखा हूँ । मेरे द्वारा चोरी करने मे कबाडी आशीष गुप्ता का सहयोग था। चोरी करने के बाद कृष्णदेव ने मुझसे पम्प मांगा था इसलिए हम लोगो ने सामान को कही बेचा नही था। 





गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण व गिरफ्तारी का स्थान-

1- रूपक चौहान पुत्र रामकृत चौहान निवासी ग्राम गढवा बलियाखुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 

2- आशीष कुमार गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश गुप्ता निवासी ग्राम तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 35 वर्ष 

        शिकारगंज पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। 




अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

1. मु.अ.सं. 104/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली 



बरामदगी का विवरण-

1.एक चोरी की वरूणा पम्प





गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-

1. थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

2. उ0नि0 यज्ञ नारायण यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली 

3. का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली

4. का0 प्रभात यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad