समर कैंप के समापन समारोह में ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 10, 2025

समर कैंप के समापन समारोह में ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले

 समर कैंप के समापन समारोह में ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिले





चकिया। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज,चकिया-चंदौली में 21 मई से लगातार चल रहे समर कैंप के 21वे दिन 10 जून को भब्य समापन समारोह मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश कुमार सिंह यादव जी ने 21 दिन से लगातार चल रहे समर कैंप में खेल, कला, गायन, नृत्य, पेंटिंग एवं अन्य गतिविधियों में अपनी मेहनत और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया।




 प्रधानाचार्य महोदय ने समर कैंप में

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा समर कैंप में सीखा हुआ ज्ञान जीवन में एक नया अध्याय है, उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे इन गतिविधियों और अनुभव को अपने जीवन में आगे भी लागू करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी| विद्यार्थियों के चेहरे पर पुरस्कार मिलने के बाद खुशी और उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। यह समर कैंप बच्चों को उनकी प्रतिभा को पहचान कर और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने का एक अच्छा अवसर था।




प्रधानाचार्य महोदय ने बच्चों के समर्पण और विद्यालय के प्रयास की सराहना की।


समर कैंप में खेल, संगीत, नृत्य, चित्रकला, योग-व्यायाम, हस्तकला, वाचन-भाषण, गणित, विज्ञान- प्रयोग, आत्मरक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां शामिल थीं।



पूरे समर कैंप को सकुशल संपन्न कराने में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर नागेंद्र कुमार जी, प्रवक्ता श्रीमती उषा जी, व्यायाम एवं खेल शिक्षक श्री अनिल कुमार जी, विद्यालय के अध्यापक श्री मनोज कुमार गिरि जी, श्री अभिषेक कुमार राय जी, श्री राकेश कुमार राय जी, श्री दीपक श्रीवास्तव जी एवं अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने पूरे कार्यक्रम में समन्वय, अनुशासन बनाए रखने एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शन का कार्य किया|




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad