मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश लंबित आवेदनों का जल्द करें निस्तारण - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, June 10, 2025

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश लंबित आवेदनों का जल्द करें निस्तारण

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश लंबित आवेदनों का जल्द करें निस्तारण





चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों, शाखा प्रबन्धकों के साथ एक बैठक आहूत की गयी, जिसमें शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी०एम० युवा) अन्तर्गत जनपद चन्दौली का लक्ष्य 1700 आवंटित किया गया है। योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों को 880 पत्रावलियों का प्रेषण किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 223 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृति एवं 184 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्यवाही बैंको द्वारा की गयी है।





 अध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों में अस्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निदेर्शित किया गया कि आवेदन पत्रों को अस्वीकृत करने से पूर्व कारण स्पष्ट करें, उपायुक्त उद्योग की अध्यक्षता में समीक्षा की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि लम्बित आवेदन पत्रों पर यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 










बैंक द्वारा अस्वीकृत किये गये अभ्यर्थियों से अध्यक्ष महोदय द्वारा वार्ता की गयी जिसमें विभिन्न बैंकों द्वारा बिना उचित कारण के आवेदन पत्र निरस्त किये गये थे जिसपर क्षेत्रीय प्रबन्धकों को पुनः परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सैय्यदराजा द्वारा अधिक आवेदन पत्र अस्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों को अग्रणी जिला प्रबन्धक, चन्दौली एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक इत्यादि जनपद स्थित समस्त बैंकों में प्रेषित आवेदन पर चर्चा की गयी।





बैठक मे उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एन०आर०एल०एम०, उपायुक्त उद्योग, अपर साख्यिकीय अधिकारी एवं समस्त शाखा प्रबन्धक व उप शाखा प्रबन्धक आदि उपस्थित रहें।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad