स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, सूचना देने के बाद भी नहीं टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 11, 2025

स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, सूचना देने के बाद भी नहीं टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद

 स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण, सूचना देने के बाद भी नहीं टूटी स्वास्थ्य विभाग की नींद 






चकिया। चंदौली जनपद में स्थित शहाबगंज विकासखंड के भटरौल गांव के एन एम सेंटर की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बकायदा बाउंड्री वाल एवं गेट लगाकर अतिक्रमण किया गया है।




ग्रामीणों ने बताया कि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई लेकिन कोई भी मौके का निरीक्षण करने नहीं आया।





विदित हो कि भटरौल गांव में पहले से एक मातृ शिशु वेलनेस सेंटर बना हुआ है, जिसकी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है ,ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि में पहले से एक शौचालय बना हुआ था,जिसे स्वर्ण जयंती बालिका इंटर कालेज की छात्राएं इस्तेमाल कर रही थी , चूंकि उक्त भूमि से सटी हुई भूमि गांव के ही प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल की थी ,लंबी अवधि के बाद उक्त भूमि को स्वर्ण जयंती बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा ,बेसिक शिक्षा विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया।




ग्रामीणों ने कहा कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र की भूमि को पुनः प्रबन्धक के इशारे पर गांव का ही सुभाष विश्वकर्मा बाउंड्री वाल बनवाकर कब्जा कर लिया है।




अब देखना यह होगा कि उक्त भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad