चकरघट्टा पुलिस ने 5 राशि गौवंश संग 3 शातिर गोतस्करों को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, June 11, 2025

चकरघट्टा पुलिस ने 5 राशि गौवंश संग 3 शातिर गोतस्करों को किया गिरफ्तार

  चकरघट्टा पुलिस ने 5 राशि गौवंश संग 3 शातिर गोतस्करों को किया गिरफ्तार 



 नौगढ़ चन्दौली रिपोर्ट इंद्रजीत भारती।आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गौतस्करी के प्रभावी रोकथाम लगाने व गोतस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व आशुतोष, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा अवधेश नारायन मय हमराह द्वारा दिनांक 10.06.2025 को समय लगभग 21.36 बजे मुखबीर की सूचना के आधार पर दानूगढा, थाना चकरघट्टा के पास से 05 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए गोतस्करी करने वाले गिरोह के 03 शातिर तस्कर राकेश पाल पुत्र स्व0 पलकधारी निवासी ग्राम नरकटी थाना नौगढ उम्र 53 वर्ष बहादुर कोल पुत्र पथरूकोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा उम्र 45 वर्ष रामकेश कोल पुत्र लालधारी कोल निवासी ग्राम मझगावा थाना चकरघट्टा चन्दौली उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि आस पास के गांवो से चोरी करके व छुट्टे पशुओ को एकत्रित कर जंगल के रास्ते परसिया,दानूगढा जमसोत जंगल के रास्ते होते हुये झरिया थाना चैनपुर भभुआ कैमूर बिहार होते पश्चिम बंगाल ले जाकर ऊंचे दामो मे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है। वहीं बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 व धारा 305,317(2) BNS थाना चकरघट्टा चन्दौली का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अवधेश नारायन उ.नि.वीरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हे0का0 सुधीर कुमार सिह का0 अनूप राय 0का0 अनिल कुमार सिह 0का0 अभिषेक कुमार पाल  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad