पूर्व विधायक मनोज सिंह की गाड़ी नीलगाय से टकरायी, बाल-बाल बचे गाड़ी में बैठे सारे लोग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, June 26, 2025

पूर्व विधायक मनोज सिंह की गाड़ी नीलगाय से टकरायी, बाल-बाल बचे गाड़ी में बैठे सारे लोग

 पूर्व विधायक मनोज सिंह की गाड़ी नीलगाय से टकरायी, बाल-बाल बचे गाड़ी में बैठे सारे लोग​​​​​​​





घटना के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से ईश्वर की कृपा है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


चंदौली जिले के पूर्व विधायक मनोज सिंह की गाड़ी मंगलवार को मिर्जापुर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गई, लेकिन चालक की सतर्कता और भगवान की कृपा से वे बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से दौड़ती एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वाहन उससे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी पलटी नहीं और सभी लोग सुरक्षित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad