रेमा मोड़ पर कपड़े की दुकान में चोरी, ₹15,000 नकद और CCTV-DVR ले उड़े चोर
मुगलसराय। रेमा मोड़ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला रेमा मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब ₹15,000 नकद की चोरी कर ली। यही नहीं, चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे चोरी की घटना की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित नहीं रही।
दुकान मालिक रोहित मौर्य ने बताया कि रोज की तरह उन्होंने रात करीब 9 बजे दुकान बंद की थी। अगली सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो पीछे से दिवाल टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखे ₹15,000 गायब थे। साथ ही, दुकान में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे और उनका डीवीआर बॉक्स भी चोर खोलकर ले गए, जिससे घटना के सबूत भी मिटा दिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है।





No comments:
Post a Comment