आटो रिक्शा पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा, बेटे की तलाश में निकले माता-पिता हुए दुर्घटना के शिकार
नौगढ़ चंदौली रिपोर्ट इंद्रजीत भारती।डिलबगरा मोड़ पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ। डिलबगरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दंपत्ति समेत दो लोग घायल हो गए।घायल दंपत्ति आनंद उर्फ तुजई (55) और उनकी पत्नी जीरा देवी अपने लापता बेटे की तलाश में वाराणसी से नौगढ़ आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही वे दुर्घटना का शिकार हो गए। टेंपू में चालक सहित कुल पांच लोग सवार है, स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल टेम्पो से बाहर निकाला और नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने आनंद उर्फ तुजई (55) और उनकी पत्नी जीरा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। टेम्पो चालक अंजेश कुमार मिश्रा को मामूली चोटें आई हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेम्पो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक डिलबगरा मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया,घटना से जहां दंपत्ति की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।



No comments:
Post a Comment