बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव 10 जुलाई को सुनिश्चित,समिति के गठन में महिला शक्ति को भी दिया जाएगा पद देकर सम्मान - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 28, 2025

बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव 10 जुलाई को सुनिश्चित,समिति के गठन में महिला शक्ति को भी दिया जाएगा पद देकर सम्मान

 बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति का चुनाव 10 जुलाई को सुनिश्चित,समिति के गठन में महिला शक्ति को भी दिया जाएगा पद देकर सम्मान 





ओबरा,सोनभद्र । बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति के प्रबंधक द्वारा दिनांक 25 जून 2025 को समिति को भंग कर दिया गया और चुनाव का डेट भी घोषित कर दिया गया जो कि चुनाव को प्रबंधक द्वारा 15 दिन का समय देते हुए सभी समाचार पत्रों के माध्यम से 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के दिन समस्त समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है बाबा भूतेश्वर दरबार के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चुनाव संबंधित जो भी सूचनाओं को आप तक दिया जा रहा है आपको बताते चले कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आपके दरबार से बाबा भूतेश्वर दरबार महा रूद्र सेवा समिति में महिला टीम आपसे जुड़ने के लिए अग्रसर है जो की कार्यकर्ता महिला बहनों का भी गठन किया जाएगा।





 जिनका मैं हार्दिक स्वागत करता हूं मैं बताना चाहता हूं प्रबंधक रामआश्रय बिंद द्वारा जो समाचार पत्रों के माध्यम से जो आर्टिकल चुनाव को लेकर निकाला गया उससे अगर किसी कार्यकर्ता,सती सेवक को तकलीफ हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं लेकिन यह संसार का नियम है जो आया है वह जाएगा भी, आपको बता दें कोई पद पर बराबर नहीं बना रहता उसको उसे पद का परित्याग करना ही पड़ता है क्योंकि आगे का सिस्टम चलता रहे मैं तो यही चाहता हूं की जिस संस्था का नाम वर्षों से बाबा भूतेश्वर दरबार के साथ जुड़ा हुआ है सदा इससे जुड़ रहे कितने लोग आएंगे जाएंगे संस्था का नाम अनवरत चलता रहे यह एक कार्यदाई संस्था के रूप में बाबा भूतेश्वर दरबार में कार्य करती चली आ रही है भूतेश्वर मंदिर का यह नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यह मंदिर भगवान् शिव को समर्पित है जिन्हें यहाँ भूतनाथ कहा जाता है। भूतनाथ, भूतों एवं आत्माओं के स्वामी है। वह हमेशा यूं ही चलता रहे । 




इस समिति के बैनर तले केवल एक कार्यक्रम नहीं तमाम कार्यक्रम चलते रहे लेकिन आपको बता दें कुछ लोगों की मंशा इस मंदिर पर रहने के बावजूद भी उनकी नियत बहुत अच्छी नहीं रहती बराबर एक दूसरे के प्रति गलत भाव रखते हैं ऐसे व्यक्ति यहां से ना ही जुड़ रहे तो अच्छी बात है कुछ राजनीतिज्ञ लोग इस संस्था के नाम को धूमिल करने पर लगे हुए हैं और तमाम कार्यकर्ताओं को यह भी लगता है की जब चुनाव से पहले कमेटी भंग हो जाता है तो रामआश्रय बिंद उर्फ. मुन्ना पेंटर प्रबंधक / सचिव का पद क्यों नहीं खत्म होता उनको भी इस पद से हट जाना चाहिए प्रबंधकरनी के सभी सदस्य एवं मंदिर के सभी सती सेवकों से मेरा अनुरोध है कि मंदिर के विकास के लिए आप सब एक होकर कार्य करें ताकि मंदिर का संपूर्ण विकास हो सके। 





मैं इस पद को भी आप में से जो भी इस काबिल होगा उसे दे दिया जाएगा इससे पहले भी कई कार्यकर्ता इस पद पर आ चुके हैं वर्तमान में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले अध्यक्ष विकास तिवारी भी प्रबंधक पद पर रह चुके हैं बहुत ज्यादा दिन नहीं हुआ 6 वर्ष पूर्व ही पद ही नहीं मंदिर एवं संस्था के लिए अपना सेवा समर्पण त्याग ही रहना जरूरी है मैं संस्था के कुछ लोग जो इसके विरुद्ध कार्य करते है उनको यह बता देना चाहता हूं की संस्था के विरुद्ध अपना राजनीति करना बंद कर दें भगवान शिव कभी उसे व्यक्ति को क्षमा नहीं करेंगे मंदिर के हित में कार्य करें । 



अगला जो भी प्रत्याशी है आपका अध्यक्ष पद का होता है उसका स्वागत करें अगर दो से ज्यादा प्रत्याशी होंगे तो ऐसे में चुनाव का डेट बढ़ा दिया जाएगा जिससे हर प्रत्याशी को सदस्यों को जोड़ने का एक अवसर दिया जाएगा जो अपने पक्ष में वोटिंग करा सके चुनाव अधिकारी के रूप में चार लोगों की टीम गठित की जाएगी जिससे शांतिपूर्ण चुनाव का कार्य पूर्ण हो सके।



 अगर एक प्रत्याशी है तो मनोनीत किया जाएगा अगर दो प्रत्याशी है तो हाथ उठाकर समर्थन लिया जाएगा अगर दो से ज्यादा रहते हैं तो उस स्थिति में चुनाव होगा जिसमें सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को अपने-अपने द्वारा ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप करना होगा वही सदस्य चुनाव में भाग भी लेंगे सदस्यों द्वारा चुने गए प्रत्याशी को ही अध्यक्ष चुना सदस्यों के मेंबरशिप से चुनाव पर होने वाले खर्च को मेंटेन किया जाएगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad